IPL 2025 सीजन शुरू होने से पहले ही क्रिकेट प्रशंसक से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट की जुबान पर एक ही सवाल था- क्या IPL में पहली बार 300 रन से अधिक का स्कोर खड़ा हो पाएगा. आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ऐसा करने वाली टीम बनने के करीब पहुंची थी, हालांकि कर नहीं पाई थी. दो-दो बार 300 के करीब पहुंचने के करीब थी लेकिन वहां तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके.
IPL सीजन 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ही मैच में उन्होंने इरादे जाहिर कर दिए है. अब 300 पार को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी गई है. 300 पार की भविष्यवाणी 17 अप्रैल को की गई है. इस दिन हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.
SRH ने किए इरादे जाहिरः
IPL के पिछले सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को चौंका दिया था. प्रत्येक मैच में धुआंधार बैटिंग कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. SRH ने अपनी बल्लेबाजी से सभी टीमों को डरा दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 277 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था, इसके बाद ही खुद सनराइजर्स ने 287 रन बनाकर उसे तोड़ दिया.
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे धुआंधार बल्लेबाजों से भरी इस टीम ने पहले ही मैच में अपने इरादे जाहिर कर दिए. हैदराबाद ने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन का स्कोर खड़ा कर सबके होश उड़ा दिए. इस मैच में मुंबई से हैदराबाद की टीम में शामिल हुए ईशान किशन ने ताबड़तोड़ शतक जमाया.
डेल स्टेन ने की 300 रन की भविष्यवाणीः
पहले मैच में हैदराबाद के इस तरह के प्रर्दशन को देखने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने लिखा, छोटी सी भविष्यवाणी. 17 अप्रैल को हम IPL में पहली बार 300 देखेंगे. क्या पता, ये देखने के लिए मैं भी वहां मौजूद रहूं. स्टेन की बात में दम इसलिए है क्योंकि ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं. पिछले सीजन में जब हैदराबाद ने 277 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था, ये इसी मैदान पर हुआ था.
Small prediction.
April 17 we’ll see the first 300 in IPL.Who knows, I might even be there to see it happen.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 23, 2025