IPL 2025: ऋषभ पंत की LSG के सामने DC का चैलेंज, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें विशाखापत्तनम में भिडेंगी. इस तरह दोनों टीमें अपने सीजन का आगाज करेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं. LSG और DC के बीच किस टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर है? जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किस टीम का पलड़ा भारी होगा? दरअसल अब तक IPL इतिहास में LSG और DC का 5 बार आमना-सामना हुआ हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी :

आंकड़े बताते हैं कि DC के खिलाफ LSG का पलड़ा भारी रहा हैं. अब तक LSG ने DC को 3 बार पराजित किया हैं. वहीं LSG के खिलाफ DC को 2 मैचों में जीत मिली हैं. हालांकि इस सीजन में दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. इससे पहले केएल राहुल ने लंबे समय तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी.

जबकि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते रहे, लेकिन अब ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :

अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश दीप

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *