IPL से पहले विराट कोहली का सनसनीखेज बयान, कहा ‘मैं शायद दोबारा ना खेलूं’ लगने लगीं सन्यास की अटकलें

विराट कोहली (Virat Kohli): टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के बाद से ही टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल बना हुआ है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने तो स्पष्ट कर दिया कि वो अभी टीम के साथ जुड़े रहेंगे. हालांकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी अपना द्रष्टिकोण साझा नहीं किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर फैंस भी उलझन की स्थिति में है.

कोहली (Virat Kohli) ने अपने द्वारा दिए गए एक बयान से फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है. कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले अपने टेस्ट करियर को लेकर कहा कि वो शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

आखिर कोहली (Virat Kohli) ने क्यों कही ये बातः

आईपीएल के 18 वें सीजन के लिए शनिवार 15 मार्च को विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े. इस दौरान कोहली (Virat Kohli) ने फ्रेंचाइजी के एक इवेंट में कई सारे सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान उनकी हालिया फॉर्म को लेकर एक सवाल किया गया. वो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में संघर्ष करते हुए नजर आए थे.

कोहली (Virat Kohli) बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट होते हुए नजर आए थे. जब उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया में ना खेलूं, इसलिए अतीत में जो भी कुछ हुआ, मैं उसे लेकर संतुष्ट हूं. बता दें कि टीम इंडिया का अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा 2027 के अंत में आयोजित होगा. इस तरह के जवाब के बाद लोग उनके संन्यास की अटकलें लगाने में जुट गए हैं.

संन्यास को लेकर उठ रहे सवालः

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद से ही उनके टेस्ट करियर पर सवाल उठ रहे थे, इसको लेकर कोहली (Virat Kohli) के द्वारा दिए गए बयान से फैंस को टेंशन जरूर दी है. कोहली कहीं अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान ना कर दें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *