MS DHONI: शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स को करारी हार सामना करना पड़ा. इस हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट्स टेबल में 7 वें नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई की इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फैंस भी अब महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पोजीशन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
मनोज तिवारी ने MS DHONI को लेकर कही ये बातः
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में महेंद्र सिंह धोनी 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, जोकि फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटर उनकी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर सवाल उठाने लगे. ऐसे में सबका मानना है कि धोनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि चेन्नई की सपोर्ट स्टाफ में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो महेंद्र सिंह धोनी को ऊपर बल्लेबाजी के लिए कह सके. उन्होंने आगे कहा कि अगर धोनी 16 गेंदों में 30 रन बना सकते हैं तो उन्हें ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी क्यों नहीं कराई गई. दरअसल सीएसके कोचिंग स्टाफ में धोनी को कुछ कहने की किसी की हिम्मत नहीं है. धोनी एक बार जो निर्णय ले लेते हैं उसके बाद उन्हें कोई कुछ नहीं कह सकता.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे MS धोनीः
दरअसल मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को काफी ट्रोल किया जा रहा है. धोनी इस मैच में 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जोकि सबके लिए चौंकाने वाला था. इसके बाद सोशल मी़डिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. फैंस और क्रिकेट के कुछ महारथी का मानना था कि धोनी को ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए भफेजना चाहिए था. इस पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी.