राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के साथ किया खेल, रियान पराग को बनाया टीम का नया कप्तान

राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को आईपीएल 2025 के शुरूआती तीन मैचों के लिए कप्तान बनाया है. संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज टीम में उपस्थित रहेंगे. कहा जा रहा है कि वे इस दौरान विकेटकीपिंग भी नहीं कर पाएंगे. राजस्थान की ओर से गुरूवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इस बात की घोषणा की. सैमसन ने साथी खिलाड़ियों ने इसकी जानकारी दी.

बता दें कि सैमसन आईपीएल से ठीक पहले चोट का शिकार हो गए हैं. उनकी उंगली में चोट लगी थी. बिना देरी किए संजू ने इसका ऑपरेशन भी करवाया था. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम पर नए कप्तान के रूप में विकल्प की तलाश में जुटी हुई है. ऐसे में फ्रेंचाइजी की ओर से रियान पराग पर भरोसा जताया गया है. उसने अपनी वेबसाइट पर इस बात का जिक्र किया. इसीकारण रियान पराग का नाम आगे बढ़ाया गया है.

रियान लंबे समय से राजस्थान के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में उनको टीम का नियमित कप्तान भी बनाया जा सकता है. सैमसन की उंगली में चोट लगी थी इसी कारण उनको विकेटकीपिंग में आराम दिया गया है.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. ये फैसला टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की उंगली में लगी चोट के कारण लिया गया है. संजू इस समय चोटिल हैं और पहले तीन मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन वो बतौर बैटर टीम में उपस्थित रहेंगे. रियान पराग की कप्तानी पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने अपनी राय दी है.

उन्होंने कहा कि पराग अपनी कप्तानी से टीम के लिए अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करेंगे. श्रीसंत ने कहा कि राज्य स्तर पर रियान ने अच्छी कप्तानी की थी. वो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल रहे हैं उनके द्वारा किया जा रहा प्रर्दशन टीम के लिए प्रेरणास्रोत है.

ALSO READ : https://akhbaartimes.in/wp-admin/post.php?post=5787&action=edit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *