RCB टीम के इस खिलाड़ी ने विराट कोहली के कीट बैग में बिना पूछे डाला हाथ, फिर हुआ ये

भारतीय टीम के बेहतरीन और खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली का हर कोई फैन है. विराट के फैंस उन्हें किंग कोहली के नाम से बुलाते है. जो कि IPL टीम RCB का भी एक अहम हिस्सा है विराट कोहली के टशन से हर फैंस प्रभावित होता है. हाल ही में RCB टीम के कुछ खिलाड़ियों का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों को देखकर फैस हैरान भी है और इसी के साथ ही वह अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे है. तो आइए आपको भी इस वीडियों के बारे में पूरी जानकारी देते है.

क्या हुआ जब युवा खिलाड़ी ने डाला किंग कोहली की kit Bag में हाथ :

RCB टीम ने सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का वीडियों शेयर किया है इस वीडियों में टीम के खिलाड़ी रजत पाटीदार और यश दयाल ने खुलासा किया है. दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि स्वास्तिक चीकारा ने किंग कोहली से बिना पूछे ही उनके kit Bag में हाथ डाल दिया. इसी के साथ ही स्वास्तिक ने विराट कोहली का परफ्यूम भी यूज किया था.

https://www.instagram.com/reel/DHpdSrMBPGP/?utm_source=ig_web_copy_link

किंग कोहली का समान यूज करने के बाद स्वास्तिक ने कहा कि विराट कोहली अपने बड़े भाई है. इस लिए में यह चेक करके बता रहा था कि यह परफ्यूम उनके लिए अच्छा है या फिर नहीं. इसी के साथ ही स्वास्तिक से विराट कोहली ने यह भी पूछा कि परफ्यूम कैसा है जिस पर स्वास्तिक ने कहा कि काफी मस्त है. जिसके बाद से यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL के पहले मैच में विराट कोहली ने की थी कमाल की बल्लेबाजी :

IPL 2025 के IPL का आगाज 22 मार्च को हुआ था. जिसका पहला RCB और KKR के बीच हुआ था. जिसमें RCB ने रजत पाटीदारट की कप्तानी में मैच को अपने नाम किया था. इस मैच में विराट कोहली ने 36 बॉल 59 रनों की नबाद पारी खेली थी.

RCB के फैंस को दूसरे मैच का है बेसब्री से इंतजार :

RCB टीम के सभी फैंस को टीम के दूसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के लिए बता दें कि RCB अब अपना दूसरा मुकाबला CSK के साथ 28 मार्च को चेन्नई में खेलने वाली है.

READ ALSO : https://akhbaartimes.in/wp-admin/post.php?post=6007&action=edit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *