अरशद खानः आईपीएल कई मायनों में कई खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आता है. गुमनामी भरी जिंदगी जी रहा कोई खिलाड़ी एकदम से चमक जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में जब गुजरात टाइटंस के गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को आउट किया तो वो एकाएक क्रिकेट की दुनिया में फर्श से अर्श पर ला दिया. जैसे एक सफल बेटे के पीछे पिता की कड़ी मेहनत होती है, वैसा ही अरशद खान के साथ है. ऐसे में आपको अरशद खान के बारे में जरूर जानना चाहिए.
अरशद खान, इस नाम को कुछ दिनों पहले तक शायद ही कोई जानता होगा. क्रिकेट के प्रशंसक भी इस नाम को शायद ही जानते हो. लेकिन बुधवार की रात को इस खिलाड़ी का नाम सभी के जुबां पर होगा. क्योंकि क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली को इन्होंने आउट किया. गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे अरशद खान का जन्म भारत के मध्यप्रदेश में हुआ, वो मध्यप्रदेश के सिवनी में रहते थे. अरशद के पिता खुद ही एक क्रिकेट कोच हैं और उन्होंने ही अरशद की क्रिकेट के प्रति जूनून को समझा और उन्हें क्रिकेटर बनाया.
बल्लेबाज से बने गेंदबाजः
अरशद महज 9 साल की ही उम्र से अपने से बड़े लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते थे, इस दौरान खूब चौके और छक्के लगाते थे. शुरूआत में अरशद एक बेहतरीन बल्लेबाज थे लेकिन जब वो 11 साल के हुए तो उनका चयन अंडर 14 टीम में हुआ, तभी होशंगाबाद के खिलाफ एक मुकाबले में अरशद को गेंद सौंपी गई. इस मैच में उन्होंने लेफ्ट आर्म पेस से ऐसा कमाल दिखाया कि सभी लोग चौकन्ना रह गए.
पिता की सैलरी थी बेहद कमः
अरशद का जीवन काफी संघर्षों भरा रहा है. अरशद के पिता की सैलरी महज 15 हजार रूपये थे. लेकिन बेटे को क्रिकेटर बनाने की जिद ने पैसों का आड़े नहीं आने दिया. पैसे कम होने के बावजूद बेटे को 16 हजार का किट लाकर दिया. अरशद को सबसे पहले साल 2022 में मुंबई ने 20 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. गुजरात ने इस साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 30 लाख रूपये में टीम में शामिल किया था.